वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि चक्र में आठवीं राशि है। इस राशि का चिह्न ‘बिच्छू’ है। वृश्चिक राशि का स्वामी ‘मंगल’ ग्रह है। वृश्चिक राशि के जातकों के आराध्य देव गणेश जी होते हैं। वृश्चिक राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- इस सप्ताह कठिनाइयों का अंत आने से आप अधिक आशावादी बनेंगे तथा कामकाज में उत्साह बढ़ेगा। आर्थिक देनदारियों के लिए जरूरी धन का बंदोबस्त कर सकेंगे। अनिद्रा की परेशानी रहेगी। हालांकि, इस समय स्वजन और मित्र उपयोगी रहेंगे। मकान तथा जमीन का परिवर्तन अथवा नए मकान की प्राप्ति के लिए आपको योग्य स्थिति बनती दिखाई देगी। पत्नी अथवा पति की तबियत चिंता उत्पन्न कराएगी। आमदनी के एक से अधिक स्रोत पैदा करने के लिए इस समय आपके प्रयास कारगर सिद्ध होंगे। हालांकि, दांपत्यजीवन में व्यर्थ गलतफहमी के कारण दूरियां न बढ़ें इसका ध्यान रखना पड़ेगा। भाग्य इस समय अपेक्षा से कम साथ दे रहा हो ऐसा महसूस हो सकता है।
(Read all latest Rashifal News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)