मीन राशि– मीन राशि बारह राशियों के समूह में अंतिम राशि है। इस राशि का चिह्न ‘मछली’ है। मीन राशि का स्वामी ‘वरुण’ है। मीन राशि के लिए गुरु, मंगल और रविवार श्रेष्ठ दिन हैं। मीन राशि के आराध्य देव “दत्तोत्रय” होते हैं। मीन राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- ये सप्ताह आपके लिए हर तरीके से शुभ फलदायी रहेगा। यह आपको हर काम में विजय और सफलता प्राप्त कराएगा। स्वास्थ्य बरकरार रहेगा। रोग हो तो उसमें सुधार होगा। कोर्ट-कचहरी के काम में विजय मिल रही है। विदेशगमन के योग बनेंगे। जमीन से लाभ होगा। लेकिन नया काम संभलकर करें। सरकार की तरफ से धन और मान सम्मान की प्राप्ति होगी। नौकरी में पदोन्नति मिलेगी।
प्रकॄति और स्वभाव
मीन राशि के जातक बेहद शांत स्वभाव के और मेहनती होते हैं। मीन राशि के जातकों में करुणा की भावना होती है, स्वयं बढ़कर भले ही सहायता न करे, लेकिन पुकारे जाने पर पूरी तरह सहायता के लिए तत्पर हो उठते हैं।(DuniyaSamachar)
(Read all latest Rashifal News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)