Friday, May 24, 2024

साप्ताहिक राशिफल (27 अगस्त से 02 सितंबर), जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

हमारे जीवन में हो रहे बदलावों की हर छोटी या बड़ी जानकारी हम अपने राशिफल से प्राप्त कर सकते हैं। सितारों के अनुसार कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह? जानें राशिफल से।

आज का राशिफल, Daily Rashifal, Today Rashifal - DuniyaSamachar

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि :- कुंभ राशि बारह राशियों के समूह में ११वीं है। इस राशि का चिह्न ‘कुम्भ’ है। कुंभ राशि का स्वामी ‘अरुण’ है। भगवान शनि देव और हनुमान जी को कुंभ राशि का आराध्य देव माना गया है। कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- इस सप्ताह के आरंभ में आपको भाग्य का थोड़ा साथ मिलता रहेगा। हालांकि, प्रोफेशनल खर्च की संभावना भी है। नौकरी के लिए इंटरव्यू और कोर्ट-कचहरी के काम-काज में त्वरित निर्णय आ सकता है। आपके लिए यह अनुकूल समय दिखाई दे रहा है। आप अपने बिजनेस में कोई भी निवेश अथवा लेनदेन से संबंधित निर्णय बड़ी गहनतापूर्वक विचार करने के बाद अधिक योजनाबद्ध तरीके से ले सकेंगे। वस्तुओं की खरीदारी के लिए उत्तम दिन कहा जा सकता है।

प्रकॄति और स्वभाव

कुंभ राशि के जातक बेहद गुस्सैल किस्म के होते हैं।

Next Page — 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13

Hindi News से जुड़े हर बड़ी खबर लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, साथ ही ट्विटर पर फॉलो करे...
error: Content is protected !!