Friday, May 24, 2024

जानें, क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व, क्या है छठ पूजा का महत्व और कथा?

छठ एक पर्व ही नहीं बल्कि महापर्व है जो कुल चार दिन तक चलता है। कैसे शुरू हुआ छठ पूजा और क्यों मनाया जाता है, क्या है छठ पूजा का महत्व और छठ पूजा व्रत कथा...

chhath puja worship - DuniyaSamachar

पौराणिक कथाओं के मुताबिक जब राम-सीता 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए उन्होंने ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूर्य यज्ञ करने का फैसला लिया। पूजा के लिए उन्होंने मुग्दल ऋषि को आमंत्रित किया।

मुग्दल ऋषि ने मां सीता पर गंगा जल छिड़क कर पवित्र किया और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया। जिसे सीता जी ने मुग्दल ऋषि के आश्रम में रहकर छह दिनों तक सूर्यदेव भगवान की पूजा की थी।

Next Page — 1 2 3

Hindi News से जुड़े हर बड़ी खबर लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, साथ ही ट्विटर पर फॉलो करे...
error: Content is protected !!