आरती का अर्थ है पूरी श्रद्धा के साथ परमात्मा की भक्ति में डूब जाना। भगवान को प्रसन्न करना। इसमें परमात्मा में लीन होकर भक्त अपने देव की सारी बलाए स्वयं पर ले लेता है और भगवान को स्वतन्त्र होने का अहसास कराता है। आरती आपके द्वारा की गई पूजा में आई छोटी से छोटी कमी को दूर कर देती है।
आरती को नीराजन भी कहा जाता है। नीराजन का अर्थ है विशेष रूप से प्रकाशित करना। यानी कि देव पूजन से प्राप्त होने वाली सकारात्मक शक्ति हमारे मन को प्रकाशित कर दें। व्यक्तित्व को उज्जवल कर दें। बिना मंत्र के किए गए पूजन में भी आरती कर लेने से पूर्णता आ जाती है। आरती पूरे घर को प्रकाशमान कर देती है, जिससे कई नकारात्मक शक्तियां घर से दूर हो जाती हैं। जीवन में सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं।
हिन्दू धर्म के अनुसार पार्वती जी ही देवी भगवती हैं। यह भगवान शंकर की अर्धांगिनी हैं। दुर्गा, काली आदि इन्हीं माता के रूप माने जाते हैं। पार्वती जी बड़ी दयालु, कृपालु और करुणामयी हैं। इनकी आराधना करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते है और घर में सुख व शांति का वास होता है। मां पार्वती की आराधना के लिए निम्न आरती का पाठ करना चाहिए। पढ़िए मां पार्वती जी की ये आरती।
॥ मां पार्वती की आरती ॥
जय पार्वती माता, मैया जय पार्वती माता।
ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता॥
ऊँ जय पार्वती माता …
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता।
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता॥
ऊँ जय पार्वती माता …
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा।
देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा॥
ऊँ जय पार्वती माता …
सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता।
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता॥
ऊँ जय पार्वती माता …
शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता।
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा॥
ऊँ जय पार्वती माता …
श्रष्टिरूप तुम्हीं जननी शिव संग रंगराता।
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता॥
ऊँ जय पार्वती माता …
देवन अरज करत हम चित को लाता।
गावत दे दे ताली मन में रंगराता॥
ऊँ जय पार्वती माता …
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता।
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता॥
ऊँ जय पार्वती माता …
(Read all latest Aartiyan News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)