Wednesday, June 12, 2024

क्या आप जानते हैं केवल पलक झपकाने से तेज हो सकता है दिमाग, जानें

केवल पलक झपकाने से तेज हो सकता है दिमाग, पलक झपकना और दिमाग का बहुत बड़ा कनेक्शन होता है। जानें पलक झपकने से जुड़ी और भी कुछ रोचक बातें।

Blinking Eye, Eye Care Tips

जानें पलक झपकने से जुड़ी और भी कुछ रोचक बातें

1. क्या आप जानते हैं एक साल में कोई भी व्यक्ति औसतन 62 लाख 5 हजार बार पलके झपकाता है।

2. आपको बता दें बार-बार पलके झपकना एक बीमारी है, इसे टोसिस (tosis) कहते हैं, यह दोनों या एक पलक को प्रभावित करता है।

3. किसी भी सामान्य व्यक्ति को किसी घटना को दोबारा याद करने में 100 मिलीसेकेंड का समय लगता है जबकि पलक झपकने में 300 मिलीसेकेंड का समय लगता है।

4. जो लोग कंप्यूटर पर ज्यादा काम करते हैं वो बाकी लोगों के मुकाबले कम पलकें झपकातें हैं जिससे कि उनकी आंखों में सूखेपन की समस्या होने लगती है। ऐसे लोगों को एक सेंकेंड में तीन से चार बार पलकों को झपकाना चाहिए।

5. आपको बता दें आंखों की पलकों पर स्टाई नाम का संक्रमण पाया जाता है जिससे की अक्सर पलकों पर सूजन की समस्या देखी जाती है।

Next Page — 1 2

Hindi News से जुड़े हर बड़ी खबर लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, साथ ही ट्विटर पर फॉलो करे...
error: Content is protected !!