वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac) :- वृश्चिक राशि चक्र में आठवीं राशि है। इस राशि का चिह्न ‘बिच्छू’ है। वृश्चिक राशि का स्वामी ‘मंगल’ ग्रह है। वृश्चिक राशि के जातकों के आराध्य देव गणेश जी होते हैं। वृश्चिक राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- अप्रैल का पहला सप्ताह उत्साहवर्धक और सुखद रहेगा। आपके रुके हुए और अधूरे कार्य पूरे होंगे। जो लोग नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें इस सप्ताह सुखद समाचार मिलेगा। अगर आप धन का निवेश करना चाह रहे हैं तो आगे बढ़ें, फायदा होगा। कहीं यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे लेकिन आप सतर्कता के साथ काम करते रहें वह आपका अहित नहीं कर पाएंगे। विवाद से दूर रहें।
(Read all latest Rashifal News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)