Monday, June 10, 2024

साप्ताहिक राशिफल (01 अप्रैल से 07 अप्रैल), जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

हमारे जीवन में हो रहे बदलावों की हर छोटी या बड़ी जानकारी हम अपने राशिफल से प्राप्त कर सकते हैं। सितारों के अनुसार कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह? जानें राशिफल से।

आज का राशिफल, Daily Rashifal, Today Rashifal - DuniyaSamachar

तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि (Libra Zodiac) :- तुला राशि चक्र में सातवीं राशि है। इस राशि का चिह्न ‘तराजु’ है। तुला राशि का स्वामी ‘शुक्र’ है। तुला राशि के जातक भोले स्वभाव के होते हैं। कुलस्वामिनी को तुला राशि का आराध्य माना जाता है। तुला राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- अप्रैल का पहला सप्ताह आपके लिए मिलजुला रहेगा। जीवन में चल रही परेशानियों और उलझनों में कमी आएगी और खुशी का नया अवसर जीवन में आएगा। पारिवारिक जीवन में बच्चों से खुशी मिलेगी और उनके साथ अच्छे पल बिता सकेंगे। जीवनसाथी के साथ भी सुख और सहयोग बना रहेगा। कार्यक्षेत्र के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

प्रकॄति और स्वभाव

इस राशि के लोगों को बनने संवरने, संगीत, चित्रकारी और बागवानी जैसे शौक होते हैं। इसके बावजूद रचनात्‍मक आलोचना और राजनैतिक चातुर्य इन जातकों का ऐसा कौशल होता है कि दूसरे लोग इनसे चकित रहते हैं। इनके लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार बताए गए हैं।

Next Page — 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13

Hindi News से जुड़े हर बड़ी खबर लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, साथ ही ट्विटर पर फॉलो करे...
error: Content is protected !!