मिथुन राशि (Gemini Zodiac) :- मिथुन राशि ज्यौतिष के राशिचक्र में की तृतीय राशी है। इसका उद्भव मिथुन तारामंडल से माना जाता है। इस राशि का चिन्ह ’जुड़वां’ है। मिथुन राशि का स्वामी ‘बुध’ ग्रह है। मिथुन राशि के आराध्य देव कुबेर माने जाते हैं। मिथुन राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- आपके लिए अप्रैल का पहला हफ्ता नौकरी-व्यवसाय वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें निराशा हाथ लग सकती है लेकिन उम्मीद का दामना ना छोड़ें, प्रयास आगे सफल होता दिखेगा। अधिकारियों से मेलजोल बनाकर रखें, आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में आपको लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में जीवसाथी का ध्यान रखें।
प्रकॄति और स्वभाव
इस राशि के जातक बेहद समझदार होते हैं।
(Read all latest Rashifal News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)