मीन राशि (Pisces Zodiac)– मीन राशि बारह राशियों के समूह में अंतिम राशि है। इस राशि का चिह्न ‘मछली’ है। मीन राशि का स्वामी ‘वरुण’ है। मीन राशि के लिए गुरु, मंगल और रविवार श्रेष्ठ दिन हैं। मीन राशि के आराध्य देव “दत्तोत्रय” होते हैं। मीन राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- मित्रों और सगे-संबंधियों से तालमेल बनकर रखेंगे तो आपका फायदा होगा। इनके सहयोग से बिगड़े काम भी बन सकते हैं। इस सप्ताह खान-पान और विश्राम का ध्यान रखें, स्वास्थ्य नरम हो सकता है। पेट में तकलीफ की आशंका है। आर्थिक मामलों में कोई बड़ा फैसला इस हफ्ते ना लें तो बेहतर होगा। निवेश के लिए सप्ताह आपके पक्ष में नहीं है। नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
प्रकॄति और स्वभाव
मीन राशि के जातक बेहद शांत स्वभाव के और मेहनती होते हैं। मीन राशि के जातकों में करुणा की भावना होती है, स्वयं बढ़कर भले ही सहायता न करे, लेकिन पुकारे जाने पर पूरी तरह सहायता के लिए तत्पर हो उठते हैं।(DuniyaSamachar)
(Read all latest Rashifal News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)