कुंभ राशि (Aquarius Zodiac) :- कुंभ राशि बारह राशियों के समूह में ११वीं है। इस राशि का चिह्न ‘कुम्भ’ है। कुंभ राशि का स्वामी ‘अरुण’ है। भगवान शनि देव और हनुमान जी को कुंभ राशि का आराध्य देव माना गया है। कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह:- यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी है। परिवार में तालमेल बनाकर चलें और विवाद से दूर रहें। निकट संबंधियों और भाई-बहनों से मतभेद हो सकता है। क्रोध और उग्र वाणी की वजह से बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं और अपने भी आपसे नाराज हो सकते हैं इसलिए वाणी पर संयम बनाए रखें। कार्य क्षेत्र में भी स्थिति अनुकूल होगी।
प्रकॄति और स्वभाव
कुंभ राशि के जातक बेहद गुस्सैल किस्म के होते हैं।
(Read all latest Rashifal News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)