11 नंबर से लगाव का कारण
सोलोथर्न के लोगों को 11 नंबर से इतना लगाव क्यों है, इसको लेकर कई कहावतें है। एक कहावत के मुताबिक, सोलोर्थन के लोग काफी मेहनत करते थे लेकिन उनकी जिंदगियों से खुशियां गायब थीं। कुछ समय बाद पास के पहाड़ से परियां आने लगीं। वो परियां लोगों का हौसला बढ़ातीं और उनकी तारीफ करतीं। इससे उनलोगों के बीच खुशहाली आई।
ये भी पढ़ें :एक ऐसा देश जहां है ‘दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर’ लेकिन यहां पर कोई हिंदू नहीं
परियों को वैसे इंग्लिश में एल्फ कहा जाता है और जर्मनी भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है। लोगों ने इस तरह से उन परियों को 11 नंबर से जोड़ दिया और उनके अहसानों को याद करने के लिए नंबर 11 को महत्व देना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी कहावत के मुताबिक इसका संबंध बाइबिल से है। बाइबिल में 11 को खास नंबर बताया गया है। इसलिए ही लोगों के बीच 11 नंबर को लेकर खास लगाव है।
अगले पेज पर जानें 11 नंबर का इतिहास
(Read all latest Ajab Gajab News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)