नई दिल्ली : दुनिया के हर कोने से कुछ न कुछ अजीबो-गरीब चीजें सुनने को मिल ही जाती है, जिन पर आसानी से विश्वास नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसे खास जगह के बारे में बताने जा रहें है, जहां कभी 12 नहीं बजते हैं।
जी हां, आपको ये कुछ अजीब लग रहा होगा लेकिन आपको बता दें कि एक ऐसा शहर भी है। इस शहर में कभी 12 नहीं बजते हैं। दरअसल, स्विटजरलैंड का एक बहुत ही सुंदर शहर है “सोलोथर्न“। इस शहर को नंबर 11 से खास लगाव है। यहां हर चीज का डिजाइन इस जादुई नंबर के इर्द-गिर्द घूमता है। जानें इस शहर से जुड़ी रोचक बातें। यहां कभी नहीं बजता है 12।
ये भी पढ़ें :एक ऐसी जगह जहां पेड़ पर उगते हैं पैसे, जानिए क्या है राज
11 नंबर का जादू
आपको बता दें यहां चर्चों और चैपलों की संख्या भी 11-11 है। यहां 11 ऐतिहासिक झरने, 11 संग्रहालय और 11 टावर हैं।
अगले पेज पर जानें इस शहर से जुड़ी और भी रोचक बातें
(Read all latest Ajab Gajab News Headlines in Hindi and Stay updated with Duniya Samachar)