Monday, May 20, 2024

एक ऐसा शहर जहां कभी 12 नहीं बजते, जानें रोचक बातें

solothurn the swiss town amazing facts- DuniyaSamachar.com

नई दिल्ली : दुनिया के हर कोने से कुछ न कुछ अजीबो-गरीब चीजें सुनने को मिल ही जाती है, जिन पर आसानी से विश्वास नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसे खास जगह के बारे में बताने जा रहें है, जहां कभी 12 नहीं बजते हैं।

जी हां, आपको ये कुछ अजीब लग रहा होगा लेकिन आपको बता दें कि एक ऐसा शहर भी है। इस शहर में कभी 12 नहीं बजते हैं। दरअसल, स्विटजरलैंड का एक बहुत ही सुंदर शहर है “सोलोथर्न“। इस शहर को नंबर 11 से खास लगाव है। यहां हर चीज का डिजाइन इस जादुई नंबर के इर्द-गिर्द घूमता है। जानें इस शहर से जुड़ी रोचक बातें। यहां कभी नहीं बजता है 12।

ये भी पढ़ें :एक ऐसी जगह जहां पेड़ पर उगते हैं पैसे, जानिए क्या है राज

11 नंबर का जादू

आपको बता दें यहां चर्चों और चैपलों की संख्या भी 11-11 है। यहां 11 ऐतिहासिक झरने, 11 संग्रहालय और 11 टावर हैं।

solothurn the swiss town amazing facts- DuniyaSamachar.com

अगले पेज पर जानें इस शहर से जुड़ी और भी रोचक बातें

Next Page — 1 2 3 4 5 6

Hindi News से जुड़े हर बड़ी खबर लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, साथ ही ट्विटर पर फॉलो करे...
error: Content is protected !!